यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मेरठ अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा 

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मेरठ अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा 

मेरठ:यूपी एसटीएफ को बड़ी जीत हांसिल हुई है। मेरठ एसटीएफ मेरठ यूनिट ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़ किया है। खबरों की मानें तो जनपद मेरठ में बड़ी संख्या में अवैध हथियार तैयार किये जा रहे थे। और ये सभी हथियार ऑर्डर पर तैयार किये जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो इ सभी असलहे पंचायत चुनावों में डिमांड पर तैयार हो रहे थे। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22000 में पिस्टल और 2000 तमंचे की बिक्री की जा रही थी। इस अवैध फैक्ट्री से बड़ी संख्या में कारतूस और तमंचे बरामद किये गए है। जिसके बाद खबर से हड़कंप मचा हुआ है।  इस अवैध फैक्ट्री में काम करने वाले 8 अआरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इनके पास से भारी संख्या में तमंचे पिस्टल व  रिवाल्वर बरामद किए गए हैं। एसटीएफ दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। यह गिरोह ऑन डिमांड अवैध हथियार सप्लाई करता था।

ALSO READ -  इंस्टाग्राम ने लॉन्च की लाइट वर्जन ऐप 'इंस्टाग्राम लाइट'
Translate »
Scroll to Top