यूपी के कासगंज में युवक को जिन्दा जलाया, पत्नी समेत सभी ससुराल वालों पर आरोप 

यूपी के कासगंज में युवक को जिन्दा जलाया, पत्नी समेत सभी ससुराल वालों पर आरोप 

आज यूपी के कासगंज जिले से दिल दहलाने वाली खबर आई है। हुआ कुछ यूँ है कि जिले में एक युवक को पहले पीटा गया, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया है। मरने से पहले युवक ने अपने बयान में पत्नी, ससुर, साढ़ू व उसके भाई पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह आक्रोशित घटना सोरों थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर खुर्द से आई है। गांव निवासी अमित कुमार को शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे उसका दोस्त हेमंत बुलाकर खेत पर ले गया। वहां अमित की पत्नी संगीता, ससुर रामस्वरूप और पत्नी के रिश्ते का बहनोई राकेश उर्फ बंटी ईंटों की पथाई कर रहे थे। 

वहां पहुंचने पर पहले अमित की पिटाई की, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद जली अवस्था में अमित को उसके घर के बाहर चारपाई पर डालकर भाग गए। अलीगढ़ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गईहै

ALSO READ -  राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या-
Translate »
Scroll to Top