यूपी- दिल्ली में कुछ राहत, अब कम  प्रभावित राज्यों की ओर बढ़ा कोरोना 

download 1 9

दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सभी छुअक दिया है पिछले माह में प्रतिदिन इससे लोगो के मरने का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सभी राज्यों में अलग अलग असर दिखाई दे रहा है।  लेकिन राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन के बाद अब यूपी और दिल्ली में कुछ राहत की खबरे हैं। अभी तक महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में हालात गंभीर थे, लेकिन अब राज्यों में महामारी का असर बदल रहा है। जिन राज्यों में संक्रमण का असर ज्यादा था, वहां नए मामले कम हो रहे हैं लेकिन जहाँ कुछ राहत थी वह के हालत कुछ गंभीर बनते जा रहे है जिनमें मध्य प्रदेश और कर्नाटक है।

 

download 27

सबसे अधिक गंभीर स्थिति मध्यप्रदेश और कर्नाटक में  हैं। मध्यप्रदेश में इस समय 45 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसदी और 28 जिलों में यह 20 फीसदी से काफी ज्यादा है। 

एमपी के इस सभी जिलों में हर दिन नए संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है।  इसके चलते अस्पतालों पर भार भी बढ़ रहा है। वहीं, कर्नाटक की बात करें तो यहां 29 जिलों में संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक है।

 लेकिन गौर करने वाली बात है कि 29 में से 26 जिले में यह दर 20 फीसदी से ज्यादा है। हरियाणा के 22 जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।महाराष्ट्र की स्थिति भी अब और चिंताजनक हो गई है.उधर  राजस्थान , हरियाणा , मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, केरल और छत्तीसगढ़ में भी हर दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं।  आपको बतादें कि नई दिल्लीअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एकइंटरवियु  में कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर एकदम से शांत नहीं होगी। इसकी अलग अलग राज्य में अलग अलग स्थिति रहेगी।  कहीं लहर कम होने लगेगी तो कहीं यह बढ़ेगी।   

ALSO READ -  Delhi Highcourt ने दो टीवी चैनलों को दिया निर्देश - कहा "मानहानि करने वाला कोई कंटेंट नहीं"
Translate »