यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी,4 चरणों में होंगें चुनाव

download 8 2

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इलैक्शन कमीशन ने आज यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया है।  जारी अधिसूचना में  चुनाव चार चरणों में कराए जायेंगें। आगामी 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। अधिसूचना के अनुसार 19 अप्रैल को वाराणसी में वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किये जायेंगें . इसी बीच आपको बतादें कि चुनाव की तारीखों के एलान होने के बाद से ही वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में आचार संहिता लगा दी गई है। 

download 7 3


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। चुनावी दौर में सुरक्षा के कड़े इन्तेज़ामात किये जायेंगें ताकि किसी तरह की कोई आपराधिक घटना न हो सके और चुनावों को शांतिपूर्वक कराया जा सके। अधिसूचना के अनुसार, अगर कोई अफवाह फैलाई और चुनाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो एनएसए की कार्रवाई तय है।

आइये जानतें हैं कितने चरण में होगी नामांकन प्रक्रिया —


पहले चरण में 3 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया। दूसरे चरण में  7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन।तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा नामांकन। चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन। पहले चरण में मतदान 15 अप्रैल को पहले चरण में पूर्वांचल के जौनपुर और भदोही जनपद में मतदान होगा।दूसरे चरण में मतदान19 अप्रैल को दूसरे चरण में पूर्वांचल के वाराणसी और आजमगढ़ जनपद में मतदान होगा। तीसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को तीसरे चरण में पूर्वांचल के चंदौली, मिर्जापुर और बलिया जनपद में मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को चौथे चरण में पूर्वांचल के गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जनपद में मतदान होगा।

ALSO READ -  दुमका कोषागार मामले में लालू की जमानत याचिका खारिज
Translate »