यूपी मुखिया दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर, जानिये कहाँ-कहाँ जायेंगें सीएम योगी

download 2021 03 09T120832.245

झाँसी: आज यूपी मुखिया योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर निकलें हैं। आज मुख्यमंत्री योगी झांसी पहुँचेंगें। योगी आदित्यनाथ दो दिन में करीब छह जनपदों का निरिक्षण करेंगें। लेकिन, इसी दौरान करीब 21 घंटे झांसी को देंगें। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन बुधवार की सुबह वे झाँसी से निकलर अन्य जनपदों का रुख करेंगें  

मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 9.50 बजे जालौन पहुंचेंगे। यहां आधा घंटे रुकने के बाद ललितपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सुबह 11 बजे ललितपुर पहुंचकर वे बंडई बांध परियोजना का लोकार्पण करेंगे। ललितपुर में वे 40 मिनट रुकेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.05 बजे झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंच जाएंगे। इस पूरे दौरे में सीएम अपना कीमती समय झाँसी को अधिक देंगें। जीआईसी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व 21 का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। डेढ़ बजे सीएम सर्किट हाउस पहुंचेंगे। तीन बजे तक वे सर्किट हाउस में रुककर जनप्रतिनिधियों व पार्टी के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे।

05 02 2021 cm yogi adityanath 2 21338627

यह सभी कार्यक्रमों को पूरा कर सीएम यहाँ से सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा 3.20 पर ग्राम भरपुरा निकलेंगें, इसके आलावा आपको बतादें की सीएम योगी “नल – घर घर जल योजना” का निरीक्षण भी कर सकतें हैं। ठीक इसके बाद करीब शाम चार बजे नगर निगम पहुंचकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए जा रहे कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। शाम 4.40 बजे वे आयुक्त सभागार पहुंचेंगे। यहां दो घंटे तक मंडल के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

ALSO READ -  मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक की मिली लाश
Translate »