Prabhatkhabar 2021 02 Ac92d66f 50d3 4efd 8104 B82f983f08fe Up

यूपी में चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव, मतगणना 2 मई को

लखनऊ : यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करने अधिसूचना जारी की है जिसके तहत 4 चरणों में मतदान कराये जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण का 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल जबकि चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को करवाने का काम किया जाएगा. मतगणना 2 मई को होगी. आगे आयोग ने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को करवाया जाएगा. वहीं चतुर्थ चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल के बीच होगा.

पहला चरण : पहले चरण में गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर,झांसी ,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली ,हरदोई, अयोध्या ,श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर में मतदान करवाये जाएंगे.अंतिम सूची का प्रकाशन शुरू : इधर पंचायत चुनाव में आरक्षण और आरक्षित एवं अनारक्षित सीटों के आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन शुरू हो चुका है. गुरुवार को तमाम छोटे जिलों में जहां आपत्तियां कम थी वहां आरक्षित-अनारक्षित सीटों की अंतिम सूची का प्रकाशन करने का काम किया गया है. वहीं ज्यादातर बड़े जिलों में सूची को अंतिम रूप दिए जाने का कार्य जारी है.

ALSO READ -  Kashi News देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को देंगे बड़ा सौगात-
Translate »
Scroll to Top