यूपी में पुलिस भी नहीं सुरक्षित, दो दिन में पुलिस पर हमले की दूसरी वारदात :शाहजहाँपुर 

download 58 1

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसलें चरम पर हैं। अभी यूपी के कासगंज में सिपाही देवेंद्र सिंह के मर्डर का मामला हल्का भी नहीं हुआ था कि अब शाहजहाँपुर से घटना सामने आई है। दिनों के भीतर एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। यह घटना यूपी के शाहजहांपुर की है, जहां देवी जागरण के दौरान कलान कस्बे में बुधवार रात दबंगों ने एक बच्ची से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर बच्ची के घरवालों को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर थाने से कस्बा इंचार्ज तीन सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन पर भी वार किया और पीटना शुरू कर दिया। दुस्साहसिक घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर और परौर थाने की पुलिस भी कलान पहुंच गई। पुलिस पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

कलान के एक गल्ला आढ़ती ने परिवार में बालक के जन्म के उपलक्ष्य में देवी जागरण का आयोजन कराया था। बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर बाजार के समीप जागरण का पंडाल लगाया गया। रात करीब 8.30 बजे तक जागरण कलाकार मंच पर नहीं पहुंचे थे, लेकिन आसपास के घरों के बच्चे बैठ गए थे। उनके साथ आढ़ती परिवार के एक रिश्तेदार की दस वर्षीय बेटी भी बैठी थी। बताते हैं कि इसी दौरान पड़ोस के कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गए और बालिका (आढ़ती के रिश्तेदार की बेटी) से छेड़छाड़ कर दी। इस पर बालिका चीख पड़ी।

ALSO READ -  महाभारत के "बर्बरीक" ही है-"खाटू वाले श्याम", भगवान कृष्ण ने उन्हें दिया यह वरदान
Translate »