यूपी में 11 महीने बाद खुले स्कूल, लेकिन डरे हुए हैं अभिभावक

Estimated read time 1 min read

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा : यूपी में करीब 11 महीने बाद 6th से 8th क्लास तक के स्कूल खोल दिए गए हैं, अधिकतर स्कूलों के बच्चे ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. स्कूलों में बच्चों को ऑफलाइन क्लास में शामिल कराने के लिए अभिभावकों के साथ सर्वे किए जा रहे हैं.ग्रेटर नोएडा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि स्कूलों में भले ऑफलाइन क्लास चल रही है, लेकिन बच्चों की संख्या कम है. बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए सर्वे किया जा रहा है.

इसमें अभिभावक बच्चों को भेजने के लिए मन बना रहे हैं. इन सबके बीच स्टाफ का कोविड वैक्सिनेशन भी लंबित है. अब अभिभावक नए सेशन का इंतजार भी कर रहे हैं तब तक स्थिति और भी सामान्य हो जाएगी.अधिकतर अभिभावक नए सेशन से ही बच्चों को स्कूल भेजना चाह रहे है जीडी गोयनका स्कूल की तरफ से भी बताया गया है कि अभी अधिकतर अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से पीछे हट रहे हैं. स्कूलों में नया सेशन शुरू होने में कुछ महीने बचे हैं. हमारे सर्वे में अधिकतर अभिभावक नए सेशन से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बोल रहे हैं, हम इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. जेपी इंटरनैशनल स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सर्वे में अभिभावक अभी बच्चों को भेजने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में नए सेशन से ऑफलाइन पढ़ाई होगी.

ALSO READ -  National Security राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बने 43 ऐप्स को भारत ने किया नमस्ते, चीनी एप्प्स को भी किया ब्लॉक-

You May Also Like