यूपी मैनपुरी : 85 वर्षीय वृद्ध महिला पीएम मोदी के नाम करना चाहती है अपनी सारी ज़मीन 

download 2

मैनपुरी : प्रधानमंत्री मोदी को लेकर उनके समर्थकों में जोश तो हम आये दिन देखते हैं लेकिन यहाँ मामला थोड़ा सातवे आसमान पर है,उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की तहसील में बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक बुजुर्ग महिला अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करने के लिए तहसील पहुंचीं।

प्रधानमंत्री के नाम पर खेत करने की बात सुनकर वकील भी हैरान रह गये। महिला अपनी जिद पर अड़ी है कि वह अपने सारे खेत प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही करेगी। इसके पीछे की वजह भावुक करने वाली है। विकास खंड किशनी के गांव चितायन की रहने वाली 85 वर्षीय बिट्टन देवी पत्नी पूरन लाल बुधवार दोपहर को तहसील स्थित अधिवक्ता कृष्णप्रताप सिंह के बस्ते पर पहुंचीं थीं।

download 1 1

उन्होंने वकील से कहा कि वह अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं। बुजुर्ग बिट्टन देवी की बात सुनकर अधिवक्ता चौंक गये, लेकिन दोबारा तस्दीक में भी यही बात कहने पर उनसे पूरी जानकारी की।

अधिवक्ता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बिट्टन देवी अपनी जिद पर अड़ी रहीं। बिट्टन देवी ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे और बहुएं उनका ख्याल नहीं रखते हैं। सरकार की ओर से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन से उनका गुजारा हो रहा है। ऐसे में वह अपने नाम दर्ज भूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती हैं। अधिवक्ताओं द्वारा समझाने के बाद भी बिट्टन देवी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुई। इस पर अधिवक्ता ने उन्हें यह कहकर घर भेजा कि वह उप जिलाधिकारी से इस संबंध में वार्ता करेंगे। बुजुर्ग महिला दो दिन बाद दोबारा आने की बात कहकर वापस चली गयीं।

ALSO READ -  Shubh Dhanteras 2020 Date & Timing धनतेरस-शुभ मुहूर्त,पूजा विधि और प्रथा
Translate »