ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश, करते थे नंबर प्लेट में हेराफेरी-

20210205 230536

आज जनपद सहारनपुर के थाना कोतवाली नगर ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। ये गैंग ट्रकों के नंबर प्लेट बदलकर इनकी खरीद फरोख्त करते थे।

धर्मेंदर सिंह DIG, कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश ने बताया कि 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और इस गैंग द्वारा कब कब कहा कहा ट्रक बेचा गया है तहकीकात की जा रही हैं।

ALSO READ -  मुलायम के विरोधी ठाकुर बनायेंगे अधिकार सेना पार्टी, लड़ेंगे गोरखपुर से चुनाव-
Translate »