राजकीय बालगृह(बालिका) से नाबालिक के लापता होने से, पुलिस महकमे में हड़कंप-

राजकीय बालगृह(बालिका) से नाबालिक के लापता होने से, पुलिस महकमे में हड़कंप-

लखनऊ : राजकीय बालगृह(बालिका) मोतीनगर,
की सब से बड़ी लापरवाही आयी सामने।

यहां राजकीय बालगृह(बालिका) से एक नाबालिक युवती के लापता होने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंपमचा हुआ है।

घटना की वजह से आसपास के क्षेत्र में भी सनसनी का माहौल।

नाबालिक युवती का नाम सबीना उर्फ काजल है जो दिल्ली मगोलपुरी की रहने वाली है।

राजकीय बालगृह का मुख्य द्वार पर थाना नाका हिंडोला की पुलिस घटनास्थल पर मौजूदहै और छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी हो कि राजकीय बाल गृह की लापरवाही कुछ दिनों पूर्व में भी 5 लड़कियां लापता हुई थी।

अब देखने वाली बात ये होगी की लखनऊ कमिश्नरेट नाका पुलिस राजकीय बाल गृह के कर्मचारी व रात में सो रहे गार्ड पर क्या कार्यवाही करती है।

खबर इतनी ही शेष खबर विस्तार से प्राप्त हो ने के बाद।

ALSO READ -  नए संसद भवन में 16,000 गाड़ियों को पार्क करने की जगह,आम जनता को ट्रैफिक से मिल सकती है राहत 
Translate »
Scroll to Top