राजस्थान: पटाखों पर बैन से भड़की BJP बोली, ये हिंदुओं पर जजिया टैक्स जैसा

Estimated read time 1 min read

राजस्थान में दिवाली पर पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर पाबंदी के खिलाफ बीजेपी भड़क उठी है. बीजेपी ने कहा है कि यह हिंदुओं पर जजिया कर लगाने जैसा है. 

ये हिंदुओं पर जजिया टैक्स लगाने जैसा-बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने दिवाली पर पटाखे पर रोक पर अशोक गहलोत को हिंदू विरोधी बताया है और कहा कि ये हिंदुओं पर जजिया टैक्स लगाने जैसा है. वहीं बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि प्रदूषण रोकने के लिए ईद पर बकरों की कुर्बानी पर भी पाबंदी लगनी चाहिए, क्योंकि उससे भी प्रदूषण फैलता है. 

बता दें कि अशोक गहलोत सरकार ने पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोविड-19 संक्रमित रोगियों और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश में पटाखों की बिक्री, आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है.

पटाखे रहित दीपावली मनाएं-गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ‘आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण से कोविड फैलने का खतरा बढ़ता है तथा संक्रमित व्यक्तियों और ठीक हो चुके लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है. चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कोरोना से जीवन रक्षा के लिए हम सभी पटाखे रहित दीपावली मनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

+ There are no comments

Add yours