केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर मुश्किलें काफी बढ़ गई है। राज्यसभा के आज कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की मांग की गई है, लेकिन उपसभापति वैंकया नायडू ने भी कहा की इस पर आज चर्चा नहीं होगी बल्कि कल होगी। इसके बाद कई विपक्षी दलों ने स्थगन प्रस्ताव देकर राज्यसभा से वॉकआउट कर लिया। नेताओं ने तो सदन में जमकर नारेबाजी भी की।
किसान विरोधी काले कानून को सरकार वापस ले की गूंज भी सदन में सुनाई दी।इन सब के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया और आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।