Download (2)

राहुल का केंद्र पर हमला, बोले -ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना सरकार की नीति

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है राज्यों में संक्रमितों के आंकड़े डेली बढ़ रहे है। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए लेकिन अभी बीते एक हफ्ते में  कोविड 19 के दैनिक मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं। हालांकि बुधवार को सामने आए मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को देश में कोरोना वायरस से 4529 मरीजों की मौत हुई है।  इधर देश की स्थिति सामान्य नहीं हो रही दूसरी तरफ राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के आरोप प्रत्यारोप जारी है। 

जिसके चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में वैक्सीन की कमी होती जा रही है और कोविड मृत्यु के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की नीति बस ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और शोर मचाकर तथ्यों को छुपाना है। और लोगों को इसी तरह भ्रमित करते रहना। 

ALSO READ -  यूपी बोर्ड स्कूलों के सामने असमंजस,बिना परीक्षा कक्षा 9वीं के अंक अपलोड करने के निर्देश जारी
Translate »
Scroll to Top