राहुल गाँधी चुनावी प्रचार अभियान के चलते आज केरल में, ट्वीट से साँझा की जानकारी

Rahul Gandhi Kerala 1

केरल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनैतिक प्रचार प्रसार में कहीं पीछे नहीं नज़र आ रहे हैं। पहले असम और आज प्रचार अभियान के तहत राहुल केरल पहुँच गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहाँ दो दिवसीय दौरे पर हैं। कांग्रेस की तरफ से रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई थी। 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए चुनाव 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे।

155364 kvvenlrkjs 1614156176

इस दौरान राहुल कई जिलों में आयोजित जनसभाओं में हिस्सा लेने वाले है। आपको बतादें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 91 सीटों पर चुनावी दंगल में उत्तरी है । यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सहयोगी दलों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पीजे जोसेफ की अगुवाई वाली केरल कांग्रेस ईसाई बहुल कोट्टायम-इद्दकी बेल्ट में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगा, यूडीएफ बैनर के तहत, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।इससे पहले 24 फरवरी को राहुल गांधी केरल के दौरे पर थे।

ALSO READ -  जेईई मेन परीक्षा में काव्या चोपड़ा बनीं 300 में से 300 अंक प्राप्त करने वाली पहली छात्रा
Translate »