राहुल ने कही बड़ी बात, एआईएडीएमके सरकार मोदी से चलती है 

राहुल ने कही बड़ी बात, एआईएडीएमके सरकार मोदी से चलती है 

नई दिल्ली । तमिलनाडु के साथ साथ अन्य और चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। जिसके चलते कांग्रेस ने भी चुनावी दाव पेच फेकनें शुरू कर दिए हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुचें हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को राहुल ने तिरुनेलवेली जिले के एक कार्यक्रम में राज्य की एआईएडीएमके सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी को केंद्र की मोदी सरकार कंट्रोल करती है।ग़ौरतलब है की छह अप्रैल को तमिलनाडु में चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं।

आज तिरुनेलवेली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे राहुल गांधी ने सड़क किनारे लगे एक ठेले से नारियल पानी लेकर पीया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कंट्रोल करना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने के बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।

ALSO READ -  ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बहा, तपोवन भी क्षतिग्रस्त-
Translate »
Scroll to Top