रिलायंस जियो लाया है अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर , 399 या अधिक के रिचार्ज पर मिल रहा है 100 रूपए का कैश बैक

Estimated read time 1 min read

मुंबई : अगर आप भी रिलायंस जियो के यूजर हैं और आप अपने मोबाइल नंबर को 399 रुपये या इससे ज्यादा वैल्यू के प्लान के साथ रीचार्ज कराते हैं, तो हम आपको एक शानदार कैश बैक ऑफर के बारे में बताते हैं.रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम पर सबसे नीचे स्क्रॉल करने के बाद पार्टनर ऑफर्स लिखा दिखाई देगा. इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको सबसे ऊपर ‘जियो’ मिलेगा और इसके ठीक नीचे ‘ब्रांड पार्टनर’, ‘रिटेल पार्टनर’ और ‘रिचार्ज पार्टनर’ दिखेगा. आपको रिचार्ज पार्टनर पर जाना है, यहां पर आपको अलग-अलग ऑफर्स दिखाई देंगे और इनमें से एक है Mobikwik Recharge Offer


रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा माय जियो ऐप के होमपेज पर भी नीचे स्क्रॉल करने पर रिचार्ज ऑफर सेक्शन में आपको कई शानदार ऑफर्स मिलेंगे. जियो की आधिकारिक वेबसाइट और माय जियो ऐप पर लिस्ट इस ऑफर के तहत, अगर कोई जियो ग्राहक 399 या फिर इससे ज्यादा मूल्य से रिचार्ज करता है, तो 100 रुपये का कैशबैक पा सकता है. कैशबैक का फायदा मिलने के बाद आप 299 रुपये के खर्च पर 399 रुपये के रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं.माय जियो ऐप या जियो डॉट कॉम पर रिचार्ज करते समय Mobikwik के जरिये पेमेंट करना होगा. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि एक यूजर इस ऑफर का फायदा ऑफर पीरियड के दौरान केवल एक ही बार उठा सकता है.

ALSO READ -  भारत में नहीं खेलें जाएंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच :सौरव गांगुली

You May Also Like