Images

रुझानों से ममता की तय जीत पर राजनेताओं की बधाई का सिलसिला शुरू, अरविन्द केजरीवाल और शरद पवार ने दीदी को किया ट्वीट 

कोलकाता : वैसे तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा दोनों ही अपनी जीत के झंडे गाढ़ रहे थे लेकिन अब हाल की ख़बरों ने ये साफ़ कर दिया है कि इस बार भी ममता बाजी मारली है। फिरसे बंगाल की जनता ने दीदी को अपना मुखिया चुना है।  ममता बनर्जी सत्ता ने हैट्रिक मारी है जबकि बीजेपी शतक भी पूरा नहीं कर सकी. राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। बंगाल में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान यही कह चुके हैं कि ममता दीदी लौट रही है। इतना ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के बड़े नेता ,मुख्यमंत्रियों का दीदी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चूका है। 


इसी सिलसिले में आगे आये  शरद पवार ने अभी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि अब हम सभी को एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है। 

दुसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी। ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ममता दीदी को ऐतिहासिक जीत की बधाई। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को भी बधाई दी है।

ALSO READ -  ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा "झूठा" बंगाल में गुंडे बुलाने का लगाया आरोप 
Translate »
Scroll to Top