रुड़की आईआईटी में कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या 89 पहुँची 

Estimated read time 0 min read

देहरादून: आईआईटी रुड़की में कोरोना संक्रमित छात्रों की बढ़ोतरी होती दिख रही है। जिसके बाद जो छात्र घर गए हुए थे उनके वापसी आने पर पाबन्दी है। वहीं, संस्थान में अब कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 89 पहुंच गई है। इन सभी छात्रों को कोविड केयर सेंटर में उपचार कराया जा रहा है।आईआईटी रुड़की के छात्रों में कोरोना संक्रमण फैलने के चलते चार हॉस्टलों को सील किया गया है। रोज जांच में कोरोना संक्रमित छात्रों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।


आईआईटी की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी का कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा है। घर गए छात्रों के संस्थान में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि हालात सामान्य होने तक बाहर से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ALSO READ -  सीएम तीरथ के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत भी कोरोना संक्रमित, तबियत बिगड़ी एम्स दिल्ली हुए रेफर 

You May Also Like