रोम में चल रही माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में पूनिया ने जीता गोल्ड,बने दुनिया के नंबर- 1 पहलवान

Estimated read time 1 min read

रोम(इटली) : महिला दिवस के मौक़े पर भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने देश को सुनहरा तोहफा दिया है. बजरंग पूनिया ने रोम में चल रहे माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीजमें स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही बजरंग दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये हैं. बता दें कि रविवार को सीरीज के फाइनल में बजरंग भारतीय स्टार पहलवान पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया और गोल्ड मेडल के साथ दुनिया के नंबर वन पहलवान बनने का खिताब अपने नाम किया.

भारतीय पहलवान पूनिया ने इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग को अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. जबकि उनका क्वार्टरफाइनल शिकार तुर्की का सेलिम कोज़ान था जिसे उसने 7-0 से हराया था बता दें कि इस माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज के शुरू होने से पहले बजरंग अपने वजन 65 किग्रा वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन यहां 14 अंक हासिल करने से वह शीर्ष पर पहुंच गये. ताजा रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के परिणाम पर आधारित है और इसलिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहलवान नंबर एक रैंकिंग हासिल कर रहा है.

ALSO READ -  ब्रिटेन में एक किशोर इस्लामिक आतंकवाद के अपराध में गिरफ्तार-

You May Also Like