लखनऊ एयरपोर्ट पर दुबई से पहुंचे 2 यात्रियों से मिला 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी –

Estimated read time 1 min read

#ब्रेकिंगन्यूज़

लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली सफलता हाथ लगी।

बताया जा रहा है कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे 2 यात्रियों के पास मिला 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी।

बरामद सोने और चांदी की कुल कीमत 45 लाख 17 हज़ार 8 सौ 34 रूपये।

फ्लाइट संख्या IX 1194 से उतरे थे दोनों यात्री।

एक यात्री ने चांदी के साथ मिश्रित सोने को बीडिंग के रूप में ढालकर ट्रॉली बैग में छुपा कर एवं सोने को रेडियम पॉलिश के साथ बेलना का रूप में डालकर छुपाया था।

दूसरे यात्री है सोने को मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छुपा कर लाया था।

अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दो यात्री को किया गिरफ़्तार।

ALSO READ -  हेड कांस्टेबल निसार अपने को शासन से मानते हैं ऊपर, नहीं मानते ट्रांसफर आदेश-

You May Also Like