लखनऊ की मनस्वी सिंह को इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में मिली पहली रैंक

Estimated read time 1 min read

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल सेंट एग्निस की चौथी कक्षा की छात्रा मनस्वी सिंह को इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में दुनिया भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। मनस्वी सिंह को इस उपलब्धि के लिए अंतरर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र व एक हजार रुपये का गिफ्ट कूपन दिया जाएगा।


इस प्रतियोगिता में मनस्वी ने अपने स्कूल सेंट एग्निस की ओर से हिस्सा लिया और 40 में से 40 अंक हासिल किए हैं। मनस्वी को अपनी कक्षा के साथ ही क्षेत्रीय और जोनल स्तर पर भी पहला स्थान हासिल हुआ है। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राजधानी लखनऊ सहित देश भर के कई शहरों के स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। मनस्वी की इस उपलब्धि पर परिवार वालें की बहुत खुश है और सेंट एग्निस के प्रिंसिपल ने भी मनस्वी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ALSO READ -  श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित, ईएसआईसी (ESIC) की मजबूत पहल-

You May Also Like