लखनऊ के अधिवक्ता की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या, भाइयों को भेजा गया जेल 

Estimated read time 1 min read

लखनऊ. यूपी आपराधिक घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है लेकिन ये मामला खून के रिश्तों को  करने वाला है।राजधानी लखनऊ न‍िवासी अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में हत्या कर दी गई। अधिवक्ता का शव पुलिस ने उन्नाव जनपद के मौरावा क्षेत्र से बरामद किया है। बीती 27 मार्च दिन शन‍िवार से अधिवक्ता नितिन तिवारी लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। तभी छानबीन में पता चला की अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं।

ताबड़तोड़ पुलिस ने हत्‍यारोप‍ितों को गिरफ्तार कर जेल भेज द‍िया है। क्या है पूरा मामला -लखनऊ के कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ मकबूलगंज इलाके का यह दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण किया गया। और उन्नाव के मौरावा क्षेत्र से शव बरामद हुआ। मामलें की जांच कर रहे एडीसीपी  पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मौरावां राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला घोंटने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है।

You May Also Like