Lucknow Breaking : लखनऊ के मानकनगर इलाके में 11 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव 

download 11 4

लखनऊ: एक बार फिर छोटी उम्र के कम तजुर्बे और नासमझी लेली मासूम की जान। जी हाँ आज राजधानी लखनऊ में मात्र 11 वर्ष की छात्रा ( नाम आयुषी) ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान देदी। आयुषी ने आज अपने घर में फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। छात्रा का शव प्राप्त होते ही आस पास हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आयुषी की डेड बॉडी के पास कोई सुसाइड नॉट या अन्य कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

मौके पर पहुंचगी पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामलें की जाँच में जुट गयी है। लेकिन अभी तक कोई सटीक सुराग हथ्थे नहीं चढ़ा है। मामला लखनऊ के मानकनगर थाना क्षेत्र का है। 

ALSO READ -  Kangana BMC Case- कंगना रनोत की जीत, BMC को करनी होगी भरपाई-
Translate »