लखनऊ के हज़रतगंज थाने में पूछताछ के लिए पहुचें मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे 

download 86

लखनऊ हजरतगंज पुलिस ने मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटो को थाने बुलाया है। दोनों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है। दोनों ही पुलिस को अपना बयान दे रहे हैं।बयान दर्ज कराने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हजरतगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग में जालसाजी व साजिश कर जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा अगस्त 2020 में दर्ज किया गया था। पुलिस ने यह कार्रवाई लेखपाल की तहरीर पर की थी। जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर में आरोप लगा था कि डालीबाग की जिस जमीन पर मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से टावर बनाया गया था। वह जमीन मो. वसीम की थी।

ALSO READ -  काशी में देश के 14 राज्यों की महिलाओं ने हजारों की संख्या में शिव तांडव स्त्रोत गाया-
Translate »