#लखनऊ हाईकोर्ट का यूपी पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला,2015 को मूल वर्ष मानते हुए कराएं चुनाव

Estimated read time 1 min read

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर लखनऊ है कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। पंचायत चुनाव में आरक्षण व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना पक्ष सुना दिया है। लखनऊ हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि  वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए सीटों के आवंटन पर आरक्षण लागू किया जाए और नियम आगामी 25 मार्च तक पूरे किये जानें के निर्देश दिए हैं। 

आपको बतादें कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने स्वयं कहा कि वह वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। इस पर न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के आदेश पारित किए हैं।बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी थी।इस दायर याचिका में लिखा गया था कि पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किये जाने सम्बंधी नियमावली के नियम 4 के तहत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर आरक्षण लागू किया जाता है। कहा गया कि आरक्षण लागू किये जाने के सम्बंध में वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानते हुए 1995, 2000, 2005 व 2010 के चुनाव सम्पन्न कराए गए।
   यह भी कहा गया कि वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव भी 16 सितम्बर 2015 के शासनादेश के ही अनुसार सम्पन्न हुए थे। कोर्ट ने याचिका का निस्तारण करते हुए यह फैसला सुनाया।  

ALSO READ -  आखिर पीपीई किट पहनकर क्यों लिए सात फेरे, उत्तराखंड के नैनीताल में हुई शादी 

You May Also Like