लगातार 10वें दिन भी नहीं बढ़ें पेट्रोल -डीज़ल के दाम

download 2021 03 09T102103.848

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन आम जनता को राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भाव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं। ओपेक प्लस देशों की बैठक के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में जहां तेजी देखने को मिल रही है।

घरेलू मार्केट में तेल की कीमतें लगातार स्थिर हैं। सोमवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

ALSO READ -  पेटीएम दे रहा है एलपीजी सिलेंडर पर कैशबैक ,जानिये क्या है ऑफर
Translate »