लाल किले पर हुई हिंसा मामलें में पूछताछ में शामिल होंगें किसान नेता 

Estimated read time 1 min read

ND: आपको बतादें कि किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कुछ किसान नेता दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। यह सभी किसान नेता अगले कुछ दिनों में पूछताछ में शामिल होने की बात कह रहे हैं। इनमें सिंघु बॉर्डर व गाजीपुर पर राकेश टिकैत के साथ के कुछ नेता शामिल हैं। दिल्ली पुलिस अब तक करीब 50 नेताओं व अन्य लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। कुछ नेताओं को दूसरी बार भी नोटिस जारी किया गया है। 

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(अपराध शाखा) प्रवीर रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस से बातचीत में कुछ नेता पूछताछ में शामिल होने के तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें सिंघु बॉर्डर के सतनाम सिंह पन्नू और सरवन सिंह पंडेर व गाजीपुर पर प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत गुट के कुछ नेताओं ने पूछताछ में शामिल होने के लिए हामी भर दी है।

ALSO READ -  किसानों के समर्थन में आज गाजीपुर पहुँचेंगें संजय राउत

You May Also Like