लाल किले हिंसा मामलें में पुलिस की तलाश जारी, 20 लोगों की तस्वीर निकाली 

लाल किले हिंसा मामलें में पुलिस की तलाश जारी, 20 लोगों की तस्वीर निकाली 

ND: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा के बाद आक्रोशित आरोपियों की खोज तलाश जारी है जिस कड़ी में दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब  दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपियों की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा मामले में 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। जिनमें 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल थे। जिसके बाद इनके तलाश की प्रक्रिया भी तेज कर दी जाएगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 26 जनवरी हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की थी। 


जैसा की हम सभी जानतें है कि दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह लाल किला पहुंच गया था और उन्होंने वहां निशान साहिब का झंडा भी लगाया था। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शन करने वाले लोगों की झड़प भी हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। क्राइम ब्रांच की एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ -  AIIMS के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर आग लगी, 22 दमकल गाड़ियों ने काबू पाया-
Translate »
Scroll to Top