लावापोरा(जम्मू-कश्मीर) में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकवादी हमला , एक जवान शहीद

Estimated read time 1 min read

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ है. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ है,और तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हमला श्रीनगर के बाहर लावापोरा एरिया में हुआ है. यह जानकारी कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दी.

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया है. शुरुआत में जानकारी मिली कि हमले में दो जवान शहीद हो गये हैं और दो अन्य जवान घायल हुए हैं. बाद में बताया गया कि एक जवान शहीद हुआ है और तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ एक साथ मिलकर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि यह हमला लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने किया है.बताया जा रहा है कि लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ एक पार्टी तैनात की गयी थी. तभी बाइक पर सवार होकर कुछ आतंकवादी हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे और सीआरपीएफ पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में चार जवान घायल हो गये. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया.

ALSO READ -  देर रात शोपिया में हुई मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने फिर मार गिराए 4 आतंकी

You May Also Like