यूपी के बाद अब उत्तराखंड के गाँवों में बढ़ा खतरा, हर रोज़ 2 से 3 मौतें : रुड़की  

Estimated read time 1 min read

जहाँ एक तरफ यूपी के गाँव अब कोरोना से त्रस्त हैं वहीँ पडोसी राज्यों के गाओं में भी इसका प्रकोप जारी है। इस संक्रमण की रफ्तार ने उत्तराखंड के कुछ गाँव में लोगो को परेशानी में डाल दिया है। रुड़की और आसपास के गांवों में भी संक्रमण कहर ढा रहा है। रुड़की के एक गांव में नारसन ब्लॉक के लिब्बरहेड़ी गांव में अजीब मामलें सामने आ रहे हैं। जहाँ बीते 15 दिनों में हर दिन 2 सी 4 मौतें प्यप्रतिदिन होने लगीं है। जिससे आस पास दहशत होने लगी है। ग्रामीणों के अनुसार मई में अब तक 35 मौतें हो चुकी हैं।गांव में हर तीसरे घर में खांसी और बुखार से परिवार के लोग पीड़ित हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के चलते करीब 500 लोग अभी भी बीमार है।  चिंताजनक ये है कि न तो यहां के लोग टेस्ट करा रहे हैं और न ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है।

इस समय उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना ने अब शहर के बाद गांव की तरफ रुख कर लिया है।आपको बतादें यूपी सरकार ने गावों में टेस्टिंग-ट्रेसिंग शुरू कराइ है ताकि गाँव में फैल रहे संक्रमण पर रोकथाम लगाई जा सके।वर्तमान में भी गांव में करीब 500 लोग ऐसे हैं, जिन्हें बुखार और खांसी की शिकायत है।

ALSO READ -  हमसे भिड़ने के बाद चीन को खुद की कमजोरी का एहसास हुआ- जनरल बिपिन रावत

You May Also Like