मतगणना पर्यवेक्षक बिहार निवासी आईएएस अजय कुमार का हार्ट अटैक से निधन : वाराणसी

Estimated read time 0 min read

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधान पार्षद मतगणना पर्यवेक्षक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार सिंह का शनिवार को यहां हार्टअटैक होने से निधन हो गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि 1998 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सिह ने यहां एक निजी अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे आखिरी सांस ली। वह 49 साल के थे। शुक्रवार को सुबह की सैर के समय अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पर्यवेक्षण कार्य के दौरान वह जिला सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे।

शुक्रवार की सुबह टहलने के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद उन्हें पास में स्थित खजुरी के एक निजी अस्पताल में तत्काल भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज आईसीयू में हो रहा था। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें विशेष विमान से दिल्ली ले जाने की तैयारी की गयी थी, लेकिन वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह पर स्थगित कर दिया गया था। श्री सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके हवाई यात्रा करने में और अधिक जोखिम होने की आशंका व्यक्त की थी। उनके अस्वस्थ्य होने की सूचना मिलने के बाद उनकी आईएएस पत्नी नीना शर्मा शुक्रवार को यहां पहुंच गयी थीं। श्री सिंह का इलाज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अलावा दिल्ली के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों के परामर्श पर निजी अस्पताल के डॉक्टर कर रहे थे। मूल रूप से बिहार के निवासी श्री सिंह उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव पद पर तैनात थे। वह वाराणसी में वर्ष 2002 मे अपर जिलाधिकारी के तौर पर तैनात थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours