विजय माल्या पर फिर गिरी गाज,5600 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

Estimated read time 0 min read

मुंबई : बैंक धोखाधड़ी मामलें में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ गई है। इस मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने माल्या की जब्त संपत्ति में से करीब 5600 करोड़ रुपये की संपत्ति बैंकों को लौटाने का निर्देश दिया है। बैंक से धोखाधड़ी करने के बाद देश से फरार हुए माल्या की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली थी, और उसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इससे पहले कोर्ट ने 1 जून को विजय माल्या की 1,411 करोड़ की प्रॉपर्टी बैंकों को देने का आदेश दिया था। उससे पहले 24 मई को माल्या की 4233 करोड़ रुपए बैंकों को देने का निर्देश लिया था।

विजय माल्या पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहित देश के 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपया अभी बकाया है। कोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास माल्या की जब्त संपत्ति में से कोर्ट ने 5600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बैंकों को सौंपने का आदेश दे दिया है. लेकिन इसके बाद भी माल्या पर कई हज़ार करोड़ रुपया बकाया है। बता दें कि बैंकों की ओर से कोर्ट में 6200 करोड़ नुकसान का दवा किया गया है।

ALSO READ -  World - नारायण मूर्ति की बेटी-महारानी से भी अमीर, विवादों में घिरे वित्त मंत्री ऋषि सुनक

You May Also Like