नई दिल्ली :आज पेश हुआ है देश का आम बजट जिसके बाद सभी के मन में इससे जुड़े मुख्या बिन्दु जानने की उत्सुकता है।आज 1 फरवरी दिन सोमवार को आम बजट पेश किया गया है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दोनों राष्ट्रपति भवन गए और वहां राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली। फिर संसद भवन में कैबिनेट की बैठक में बजट को पेश करने की मंजूरी मिली। इस बार का बजट वित्त मंत्री ने स्वदेशी टैबलेट के माध्यम से किया है। आपको बतादें की मंत्रालय ने एक एप लॉन्च की है जिसके जरिए देशवासी और संसद के सदस्य बजट दस्तावेजों को देख सकते हैं। कुछ ख़ास बिंदुओं पर आइये हम नज़र डालते हैं —
1 -उत्पादन आधारित योजना पर इस वित्त वर्ष से शुरू अगले पांच साल में 1.97 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
2 – विनिवेश के लिए कानून में संशोधन होगा। विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी आएगी। कुछ सरकारी कंपनियों को बंद किया जायेगा।
3 -अब इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक एफडीआई। पहले यहां पर सिर्फ 49 फीसदी तक की ही इजाजत थी। ये के अच्छा फायदा साबित होगा।
4 -जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत होगी। उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दे दी गई है ।
5 -आपको बतादें की बजट के अनुसार अब 100 नए शहर सिटी गैस वितरण में जोड़े जाएंगे।
6 -सरकार के बजट में बिजली क्षेत्र के लिए बड़ा फैसला किया गया है। सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च होगी। इसके आलावा भी बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर बेहद जोर दिया गया है।
7 – वॉलेंट्री स्क्रैप पॉलिसी जल्द लॉन्च की जाएगी। बजट में ये भी कहा गया है कि पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी बनाई जाएगी। जिसके अंतर्गत हर वाहन के लिए आपको लेना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट।
8 -वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने।
9 – रेलवे क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम् घोषणा की है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार की जाएगी। मेट्रो रेल का 702 किमी पहले से ही परिचालन होगा। 1,016 किमी में पर काम चल रहा है। यात्रियो की सुविधा के लिए विस्टाडोम कोच की शुरूआत।आपको बतादें कि कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे के बक्से में गया है।
10 – आपको बतादें कि स्वच्छ हवा के लिए सरकार मिलियन-प्लस आबादी वाले 42 शहरी केंद्रों पर 2,217 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कह रही है।
11 – मोदी सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार को बढ़ाने और आम लोगों को सहायता पहुंचाने पर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है। ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है।
12 – स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का एलान किया जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। वस्त्र उद्योग में बड़ा निवेश करने के लिए मेगा टेक्सटाइल योजना शुरू की जाएगी।