ND: ग़ौरतलब है कि जल्द ही देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तय्यरिया हो रहीं है जिसके लिए आज प्रे वार्ता हुई और चुनाव आयोग की इस प्रेस वार्ता को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इससे पहले इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोग के कार्यालय पर होती थी। ख़बरों की मानें तो पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं। इन सभी पांच राज्यों में से एक असम ही राज्य है जहाँ बीजेपी सरकार मौजूद है।
इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा।चुनावों की नामांकन तारीख आगामी 9 मार्च और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 10 मार्च है। दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को 39 सीटों पर होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 17 मार्च रखी गई है। तीसरे चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर मतदान होगा।