नयी दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करते हुए मंगलवार को कहा कि देश में कारोबार की नयी संभावनाएं बन रही है। श्री गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सीआईआई भागीदारी 2020 सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि देश में विदेशी निवेशकों का स्वागत है। उनके लिए अनुकूल नीतियां बनायी गयी है और इनमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार सुधार की राह पर है और बाजारों को वैश्विक निवेशकों के लिए खोला जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में एफडीआई लगातार बढ़ रहा है। देश की एफडीआई नीति दुनिया में सबसे ज्यादा सुविधाजनक है। अप्रैल से सितंबर 2020 की अवधि में कुल एफडीआई 40 अरब डालर रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कंपनी कर की दर सबसे कम 22 प्रतिशत भारत में है। देश में विनिर्माण संयंत्र लगाने वाली कंपनियों के लिए यह दर तकरीबन 13 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन नीति शुरू की है। सभी मंत्रालयों में निवेश प्रोत्साहन प्रकोष्ठ है और केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर निवेश का माहौल बनाने में जुटी हैं।