वोडाफोन आईडिया ने महंगे किये अपने फैमिली प्लान्स

1549483562 1074 e1612607582498

गांधीनगर(गुजरात): टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा जैसे 4 सर्किल में अपने पोस्टपेड प्लान महंगे कर ग्राहकों को झटका दिया है , इससे पहले भी कंपनी ने ईस्ट यूपी सर्किल में अपने प्लान्स को महंगा किया था. अब इन पांच सर्किल्स में मौजूद नए पोस्टपेड मोबाइल प्लान की कीमत 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 948 रुपये और 1,348 रुपये है, वहीं अन्य सर्किल में मौजूद फैमिली पोस्टपेड प्लान 598 रुपये, 749 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये में मिल रहे हैं, कंपनी की एक रिसर्च के अनुसार इन प्लान्स की कीमत उन सर्किल्स में बधाई जा रही है , जहां इसके उसेर्स की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है .

redFamily 1440x398 desk

वोडाफोन आईडिया देश में पहली टेलीकॉम कंपनी है जो कि फैमिली और व्यक्तिगत के लिए अलग-अलग प्लान की पेशकश करती है।, देश में चेन्नई, महाराष्ट्र और गोवा, तमिलनाडु, कोलकाता और उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल वोडाफोन आइडिया के फैमिली पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 649 रुपये से होती है. वहीं अन्य 17 टेलिकॉम सर्किल में यह बेसिक फैमिली पोस्टपेड प्लान 598 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होता है

ALSO READ -  Vivo V19, X50 स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी छूट 
Translate »