शनिवार को हनुमान जी की ऐसे करें पूजा , हर मनोकामना होगी पूरी

hanuman 2018102218163653 e1616216517671

अगर आपकी कोई इच्छा है, जो बहुत दिनों से पूरी नहीं हो पा रही है, तो आज शनिवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर हनुमान मन्दिर जाएं और हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर उन पत्तों पर एक-एक करके तिलक लगाएं और हर बार पत्तों पर तिलक लगाते समय अपनी इच्छा दोहराएं.

  • इस प्रकार सभी पत्तों पर तिलक लगाने के बाद उन्हें हनुमान जी को चढ़ा दें.
  • अगर आप जीवन में भूमि-भवन का लाभ पाना चाहते हैं, तो आज आपको हनुमान मन्दिर में लाल रंग का चोला चढ़ाना चाहिए और भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए.
  • अगर आप अपनी ऊर्जा को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ी-सी मसूर की दाल बांधकर हनुमान मन्दिर में दान करनी चाहिए. आज ऐसा करने से आपकी ऊर्जा बनी रहेगी.
  • अगर आप अपनी धन-दौलत में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको बेल के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करना चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए.
  • आज ऐसा करने से आपकी धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी.
  • अगर आप एक डॉक्टर हैं या सर्जन हैं, तो अपने काम की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आपको सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटना चाहिए और उसके बाद हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए.
ALSO READ -  इतिहास की किताबो में मुगल शासकों का गुणगान करने पर एनसीईआरटी को मिला नोटिस
Translate »