मुंबई : शेयर बाजार में आज शुरूआती कारोबार में ही 600 अंको से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. बीएसईका सेंसेक्स आज सुबह 607.32 अंक लुढ़ककर 48,175.04 पर आ गया , वहीं निफ़्टी-फिफ्टी 152.45 अंक गिरकर 14,478.65 पर आ गया था. बाज़ार के जानकारों का कहना है कि कोरोना के कारण एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में गिरावट गिरावट के प्रमुख कारण है. केंद्र और राज्य सरकार जहां लॉक डाउन की अवधी बढाती जा रही है , इसका सीधा असर बाजार में देखने को भी मिल रहा है. निवेशक नुक्सान के डर से अपना पैसा निकाल रहे है और निवेश हिचकिचा रहे है .
बाजार विशेषज्ञ भी अभी यहीं सलाह दे रहे की निवेशकों को अभी बहुत सोच समझ कर अपना पैसा लगाने की ज़रूरत है , क्योकि आने वाले दिनों बाज़ार में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. आज बजाज ऑटो, मारुति, इंडसइंड बैंक और एचयूएल के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली है वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी,आईसीआईसीआई बैंक ,एसबीआई, ओएनजीसी और टाइटन के शेयरों में गिरावट दर्ज़ की गयी है.