शेयर बाजार में आई भारी गिरावट

Estimated read time 0 min read

मुम्बई विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर उपजी शंकाओं से निवेशकों का उत्साह गुरुवार को ठंडा रहा और उन्होंने जमकर बिकवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.62 अंक की गिरावट में 45,959.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंक फिसलकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार पर आज मुनाफावसूली भी हावी रही। ब्रिटेन में दवा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन से एलर्जी की शिकायतों को लेकर वैक्सीन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं। भारत में भी कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने को लेकर शंकायें खड़ी हो गयी हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत में किन शर्तों पर और किन दस्तावेजों के आधार पर कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी है।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने 'इनकम टैक्स कानून' के अंतरगर्त 'सर्च & सीज़र' के मामलों की सुनवाई के लिए 'उच्च न्यायालयों' के लिए सिद्धांत तय किए-

You May Also Like