शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली, बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा लुढ़का

शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली, बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा लुढ़का


मुंबई : कल सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 430 अंक की गिरावट के साथ 49070 पर आ गया, साथ ही निफ्टी-फिफ्टी भी 14800 अंक लुढ़क गया । एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई। फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई। यहां तक कि पीएनबी के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज़ की गई । बता दें कि बाजार में पिछले 5 दिनों से उछाल देखने को मिल रहा था।

फार्मा और एनर्जी क्षेत्र के शेयरों में तेज़ी बने रहेने से सेंसेक्स 296 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी 14,900 अंक के ऊपर बंद हुआ। कल जिन शेयरों में तेज़ी देखने को मिली उनमे डा. रेड्डीज लैब, सन फर्मा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल रही। कल सोमवार को सेंसेक्स 295.94 अंक चढ़कर 49,502.41 पर और निफ्टी 119.20 अंक चढ़कर 14,942.35 अंक पर बंद हुआ था।

ALSO READ -  सीबीडीटी ने जारी किया नया आईटीआर फॉर्म,भरना हुआ पहले से आसान
Translate »
Scroll to Top