शेयर बाज़ार में आज भी रही तेज़ी, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टरों में उछाल

Estimated read time 1 min read

मुंबई : शेयर बाजार में आज भी तेज़ी देखने को मिली। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी , आज प्रमुख रूप से ऑटोमोबाइ , फाइनेंस और आईटी कंपनियों के शेयरों में उछाल रही । सेंसेक्स 272.21 अंक की तेज़ी के साथ 48949.76 पर बंद हुआ, पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 49011 का स्तर भी छुआ था रहा।

सेंसेक्स में बजाज ऑटो ,मारुती,एचडीएफसी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया शेयरों में आज तेज़ी थी,वहीं गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी,पावर ग्रिड,ओएनजीसी,सन फार्मा शामिल है। वहीं निफ़्टी-फिफ्टी 106.96 अंको भी मज़बूती के साथ 14724.80 पर बंद हुआ। बता दें कि अमेरिकी सरकार के कोविड-19 वैक्सीन में छूट देने के प्रस्ताव को समर्थन देने के बाद निवेशकों ने इस फ़ैसले को हाथों-हाथ लिया।बाजार जानकारों है कि इससे भारत में वैक्सीन के निर्माण में भी तेज़ी आएगी।

ALSO READ -  बीडीआर फार्मा ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआरडीओ के साथ लाइसेंस समझौता किया-

You May Also Like