श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के बनेंगे राहुल द्रविड़

Estimated read time 1 min read

मुंबई : 2 जून को टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है , इस दौरे से पहले ही एक अहम ख़बर आ रही है कि इंग्लैंड के बाद जुलाई में टीम श्रीलंका के दौरे पर जायेगी जहां टीम इंडिया 3 टी-20 और 3 वैन डे मैच खेलेगी , और श्रीलंका के इस दौरे के लिए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और भारत ‘A’ टीम के कोच राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया जायेगा। वह अब भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी अहम होने वाले हैं. बता दें कि राहुल द्रविड़ इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं। और इससे पहले वह अंडर ’19’ टीम के कोच भी रह चुके है। कोच के रूप में राहुल द्रविड़ कोकाफी पसंद भी किया गया है।


भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के 3 मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे. और 22 से 27 जुलाई के बीच टी-20 मैच भी खेलेगी। जानकारी के अनुसार टीम इंडिया 7 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और उसके बाद वहां 7 दिनों के लिए क्वारेंटिन रहना होगा और फिर 13 जुलाई से सीरीज़ के मैचों का आयोजन किया जाएगा। श्रीलंका सीरीज़ में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ALSO READ -  10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 आईसीयू बेड : अरविन्द केजरीवाल 

You May Also Like