Download (66)

#संसद में प्रकाश जावड़ेकर के बयान से हंगामा, कहा – महाराष्ट्र के गृह मंत्री कर रहे हैं वसूली

ND:देश की संसद में आज महाराष्ट्र का सुर्ख मुद्दा, 100 करोड़ पर वसूली होने वाला मामला खूब दहका। आज संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र को लेकर जमकर हंगामा बरपा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया। जावड़ेकर का कहना था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री यह वसूली करने में संलग्न है। और ये बात पूरे देश के संज्ञान में है। इस बात के बाद हंगामा खूब हो गया और दोपहर तक के लिए संसद को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

राकेश सिंह ने संसद में कहा कि ये पहली बार है, जब किसी पुलिस अधिकारी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उसी पुलिस अधिकारी को सौ करोड़ रुपये वसूलने का टारगेट दिया गया था। लोकसभा में शिवसेना के विनायक राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सरकार को गिराने की कोशिश लंबे वक्त से चल रही है।

ALSO READ -  वोडाफोन आईडिया ने महंगे किये अपने फैमिली प्लान्स
Translate »
Scroll to Top