सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करना सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक साजिश : बाबा रामदेव

Estimated read time 0 min read

एक तरफ कोरोना से हाहाकार दूसरी तरफ बहुचर्चित विवाद देश में जारी है।  जो की टूलकिट विवाद है। जिसपर आज योगगुरु बाबा रामदेव कांग्रेस पार्टी पर बरसे हैं। उन्होंने आज कहा कि ये  हिंदुओं की भावनाओं से खेलने जैसा है। रामदेव ने कहा कि टूलकिट के माध्यम से कुम्भ मेला व् सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करना सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक साजिश, पाप और अपराध की तरह है। जो भी लोग इस तरह के विवाद कर रहे हैं, मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना है आप राजनीति करिए लेकिन 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं का अपमान मत करिए।


बाबा रामदेव ने यहाँ तक कह डाला कि विपक्षी बहुत घिनौनी हरकत कर रहे हैं। देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। देश के लोगों को ऐसी सनातन विरोधी और भारत विरोधी ताकतों का मिलकर बहिष्कार और विरोध करना चाहिए। 
बाबा ने देश के पीएम मोदी के पक्षधर होते हुए कहा की ये  छवि को धूमिलकरने की साजिश है। इस कथित टूलकिट की रचनाकार कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा हैं जो विपक्षी पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से संबद्ध हैं। 
आपको बताड़ें की मीडिया में जारी ख़बरों के मुताबिक़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहाँ तक कह दिया है कि ‘फर्जी टूलकिट तैयार करने की जालसाजी’ के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा प्रवक्ता संबित पात्रा को जेल का रास्ता भी देखने मिल सकता है। 

ALSO READ -  टीएमसी की वीरभूम इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा ' मोदी आडवाणी का नहीं अडानी का सम्मान करते है'

You May Also Like