सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, मरीज़ों को बचाने वाला नर्सिंग स्टाफ भर्ती 

Estimated read time 1 min read

यूपी के अस्पतालों में आगज़नी की खबरें अक्सर सुनने में आ रही थी। अभी हाल ही में कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगे हड़कंप मचा था,और आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई है। यहां बुधवार  सुबह आईसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई। आग लगने  के बाद किसी को भरी खबर तो नहीं मिली है लेकिन सभी 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है।

ख़बरों की मानें तो ,यह आग सुबह 6.35 बजे प्रथम तल पर स्थित आईसीयू वार्ड में लगी, जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अस्पताल की ओर से जानकारी मिल रही है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त आईसीयू वार्ड में लगभग 50 मरीज थे जिन्हें अस्पताल के स्टाफ की मदद से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।आग लगने पर अस्पताल के कुछ कर्मचारियों द्वारा अपनी जान पर खेलकर मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। हालांकि इस दौरान इन दोनों अफसरों के फेफड़े में धुआंं बहुत ज्यादा भर गया जिसकी वजह से इनका दम घुट गया और इनकी हालत गंभीर हो गई। मरीजों को शिफ्ट करने के बाद इन दोनों अफसरों को सफदरजंग के ही दूसरे ब्लॉक के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस वक्त दोनों नर्सिंग अफसरों का इलाज चल रहा है।

ALSO READ -  प्रियंका ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, तोड़ा पुराना रिकॉर्ड-

You May Also Like