सरकारी नौकरियों का है इंतज़ार? तो हो जाइये खुश- इन विभागों में होंगी भर्ती 

images 3 4

कोरोना काल की देश में आर्थिक स्थिति पर पड़ा असर किसी से नहीं छुपा है सभी जगह नौकरियों की कमी और चिंताजनक स्थिति है ऐसे में सरकारी नौकरी के कयास लगाए बैठ लोगों के लिए अच्छी खबर है, तो अब ऐसे में तैयारी कर रहे युवाओं को इंतजार होता है तो सिर्फ आवेदन निकले और हम नौकरियों की प्रक्रिया में जुट जाये और अच्छी  सैलेरी पर नौकरी पाए। आइये हमारी इस खबर के  माध्यम से आप जानिये नै नौकरियों के बारे में और उनकी आवेदन तिथि –

up police 1594092325


1-आपको बतादें कि सेना औरबीएसएफ भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती  2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


2-बीएसएफ भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें  कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि पदों पर रिक्तियां हैं।


3-जो भी उमीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की इच्छा लिए बैठे हैं उनके लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लर्क के 5000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रहीं हैं।  जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  क्लर्क भर्ती 2021 नामक अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया के जरिए क्लर्क के कुल 5327 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। तो जो भी लोग इसमें आवेदन करना चाहते हैं वो एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर तुरंत ऑनलाइन आवेदन करें। 

4-देश और अपने शहर की सेवा के लिए यूपी पुलिस में दाखिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं  प्रदेश में बड़े स्तर सरकारी भर्ती निकली है। यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है। राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है।

ALSO READ -  साल 2021 में इन पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका  
Translate »