सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, योगी सरकार करने जा रही है 50 हज़ार रिक्त पदों पर भर्तियां

Yogi 1 1584778698 e1613898838913

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है.सीएम योगी ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नई भर्ती प्रक्रिया पर सहमति जताने का काम कर दिया है. आयोग इन पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा कराने की प्रक्र‍िया आने वाले दिनों में शुरू कर देगा. यही नहीं चयन आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित उन 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो महीने में जारी करने का काम करेगा.

869674 upsssc job 1

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार , परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती होगी. इसी प्रकार राजस्व परिषद में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों, कृषि निदेशालय में प्राविधिक सहायक-ग्रुप -सी के 1817 पद जबकि राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक के 1137 पद पर भर्ती आयोग करेगा. आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में सहायक लेखाकार के 1068 पद, गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पद, वन विभाग में वन रक्षक के 694 पद, प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक के 622 पद के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 456 पदों पर रिक्त जगहों को भर्ती कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

ALSO READ -  इलाहाबाद उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति महोदय ने 8 न्यायधीश गणों को किया नियुक्त-
Translate »