सरकार लगातार दे रही किसानों को परेशानियां : राहुल

Story of the Day

ND : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के बिना परेशान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों को ही इस संकट में धकेल दिया है। श्री गांधी ने शनिवार को कहा बिहार का किसान एमएसपी- एपीएमसी के बिना बेहद मुसीबत में है और अब प्रधानमंत्री ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।

Rahul Gandhi 3 e1595781869426 696x415 1

इसके साथ ही उन्होंने एमएसपी नहीं मिलने से परेशान बिहार के किसानों का एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है कि औरंगाबाद के किसानों को धान का एमएसपी नहीं मिल रहा है और सरकार उनके संकट पर ध्यान नहीं दे रही है। किसानों की धान की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने श्री मोदी को किसान आंदोलन खत्म करने के लिए हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा राजहठ त्यागिये, राजधर्म मानिये। अन्नदाता की सुनें, काले कÞानूनों को निरस्त करें। वरना,इतिहास ने कभी अहंकार को माफ नही किया। किसान विरोधी मोदी सरकार।

ALSO READ -  बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू , नंदीग्राम में शुभेंदू अधिकारी ने डाला वोट
Translate »