सशस्त्र झंडा दिवस पर कोविंद, नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदानों को किया याद

EonNkaPUwAAiucf1 1607336846164

ND: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र झंडा दिवस पर सशस्त्र बलों के बलिदान को याद किया है और देशवासियों से सशस्त्र झंडा दिवस कोष में योगदान करने की अपील की है। सशस्त्र झंडा दिवस के मौके पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधियों ने श्री कोविंद, श्री मोदी और श्री सिंह को इस दिन का प्रतीक झंडा प्रदान किया।
केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन जाकर श्री कोविंद को झंडा प्रदान किया।
बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें भी झंडा प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।

photo 3 3810955 835x547 m


बाद में श्री मोदी ने टि्वट कर कहा,“सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्‍त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने का दिन है। भारत को उनकी बहादुरी और निस्‍वार्थ भाव से किए गए बलिदान पर गर्व है। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सशस्‍त्र सेनाओं के कल्‍याण के लिए कुछ योगदान करें, आपके इस कार्य से हमारे अनेक बहादुर जवानों और उनके परिवारों को काफी मदद मिलेगी।’’
सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री को भी झंडा प्रदान किया। श्री सिंह ने भी बाद में टि्वट कर कहा, ‘ सशस्त्र बल झंडा दिवस पर मैं देश के सशस्द्ध बलों की सेवा और बहादुरी के लिए उन्हें नमन करता हूं। यह दिन हमें भूतपूर्व सैनिकों , अभियानों तथा लड़ाई में दिव्यांग हुए सैनिकों और मातृ भूमि पर प्राण न्यौच्छावर करने वाले सैनिकों के परिजनों के कल्याण के प्रति हमारे दायित्व की याद दिलाता है। ”

ALSO READ -  रामनाथ कोविंद ने किया डॉ. निशंक की महर्षि अरविन्द पर लिखी पुस्तक का विमोचन
Translate »